वीवीआईपी भ्रमण के पश्चात सड़को पर बड़े यातायात के दबाव को कम करने तथा यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा स्वंय सडकों पर उतरकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया, साथ ही यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही इसी समर्पण भाव के साथ भविष्य में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
The post वी0वी0आई0पी0 भ्रमण के उपरांत यातायात व्यवस्था का जायजा लेने कप्तान स्वयं उतरे सडको पर first appeared on Samachar UP UK.