यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास बादल फटा 9 मजदूर लापता एसडीआरएफ एनडीआरफ राजस्व पुलिस मोके पर रात से जारी वर्षा के दृष्टिगत
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालिगाड, कुथनोर, झाझरगड के पास तथा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला बिशनपुर, लालढांग, नालूणा में बाधित हुआ है। सिलाई बैंड के पास रात्रि में अतिवृष्टि के कारण 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है। SDRF, NDRF, राजस्व, NH बडकोटा, स्वास्थ्य विभाग , पुलिस आदि टीमो द्वारा राहत एवं खोज बचाव का कार्य किया जा रहा है।
उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा आपातकालीन परिचालन केंद्र में रहते हुए राहत बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है
The post यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास बादल फटा 9 मजदूर लापता first appeared on Samachar UP UK.