थराली के एक कार्यक्रम में सीएम धामी ने करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के अपने मजबूत इरादे को दोहराते हुए अधिकारियों कार्मिकों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि हाल ही में थराली में निर्माणाधीन पुल बीच में ही गिर गया | यह सरासर बहुत बड़ी लापरवाही है | मैंने तत्काल इसका संज्ञान लिया | तुरंत तीनों इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया | इतना ही नहीं कोई भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतेगा अथवा काम में ढिलाई करेगा, जनता के प्रति अपने कर्तव्यों से विमुख होगा | उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी | जहां तीनों इंजीनियरों को सस्पेंड किया गया है, यह जनता का धन है, जो उनकी गाढ़ी खून पसीने की कमाई का पैसा है, जो राज्य के विकास के काम आता | हमने तय किया है कि निर्माणाधीन कार्य के दौरान जो पैसे की बर्बादी हुई है, उसकी भरपाई भी उसी ठेकेदार से की जाएगी जिसके पास निर्माणाधीन पुल का टेंडर था |
The post सीएम धामी ने भ्रष्टाचार पर एक बार फिर चेतावनी दी, करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के संकल्प को दोहराया first appeared on Samachar UP UK.