कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने BJP पर साधा निशाना, कहा-लोस चुनाव में जनता सिखाएगी सबक

रुद्रप्रयाग: गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद गणेश गोदियाल रुद्रप्रयाग पहुंचे और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की. इसी बीच गणेश गोदियाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में बेरोजगारी की महामारी है. जब-जब पहाड़ पर विपदा आई हैं, तब भाजपा की सरकार ने कभी भी जनता का साथ नहीं दिया है.

गणेश गोदियाल ने भाजपा पर साधा निशाना: कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने जनता के विकास के लिए कई दावे तो किए, लेकिन वो दावे धरातल पर नहीं उतरे हैं. पिछले दस वर्षों से गढ़वाल सांसद संसद में मौन साधे हैं. जिस व्यक्ति को अब प्रत्याशी बनाया गया है, जनता ने उन्हें आज तक देखा नहीं है. ऐसे में अब जनता समझ चुकी है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में देश का विकास होने के बजाय विनाश हो रहा है.

सरकार बड़े-बड़े अरबपतियों की कठपुतली: गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसा जघन्य अपराध हुआ है, जिसे प्रदेश और केन्द्र सरकार आरोपियों को छिपाती रही और दोषियों को बचाती रही. सरकार बड़े-बड़े अरबपतियों की कठपुतली बनकर रह गई है. जनता की कही भी सुनवाई नहीं हो रही है. पढ़े-लिखे युवा घरों में बेरोजगार बैठे हैं. उन्होंने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड, बेरोजगारी और अग्निवीर भर्ती परीक्षा सहित तमाम अन्य मुद्दों को लेकर जनता के पास जाया जाएगा. पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, जनता उस भरोसे को कायम रखेगी.

Leave a Comment