रुद्रप्रयाग। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के तहत 4 जून को होने वाली मतगणना के लिये रुद्रप्रयाग स्थित होटल ज्वाल्पा पैलेस में मतगणना पूर्व लोकसभा क्षेत्र के तहत 08 रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कार्य में लगने वाले अभिकर्ताओं को पूर्व प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल एवं कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी आदि की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के कांग्रेस प्रत्याशी रहे जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल व शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव सिंह रावत ने कहा कि मतगणना के दौरान सभी अभिकर्ता साथी अपनी-अपनी टेबल पर मुस्तैदी से तैनात रहे और मतगणना के हर राउण्ड की संपूर्ण जानकारी लेते रहें तथा अपनी टेबल छोडकर किसी भी परिस्थिति में दूसरे स्थान पर नहीं जाना हैं।
उन्होंने कहा कि मतगणना पर पैनी नजर रखते हुये इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देना है और आखिरी राउण्ड की पूरी गणना होने तक मुस्तैदी से अपनी टेबल पर कार्य करते रहे।
बैठक में कांग्रेस पादधिकारी एवं मुख्य अभिकर्ता धनराज बंगारी, नरेन्द्र सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अर्जून गहरवार, कनिष्ठ प्रमुख कविन्द्र सिंधवाल,पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सेमवाल, जिपंस नरेन्द्र सिंह बिष्ट, राजेन्द्र नौटियाल,दीपक भण्डारी,पूर्व सभासद संजय रावत, बंटीं जगवाण आदि मौजूद थे। सभी ने पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल को विजय का आर्शीवाद दिया है।