Saturday, July 12, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आज आएगा फैसला, कोटद्वार कोर्ट...

उत्तराखंड में चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आज आएगा फैसला, कोटद्वार कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तराखंड को झकझोर देने वाले अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) फैसला सुनाएगा। बहुचर्चित इस मामले पर राज्य ही नहीं, पूरे देश की नजरें टिकी हैं। सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अदालत परिसर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 18 सितंबर 2022 को वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर उसका शव चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया था। घटना के एक सप्ताह बाद, 24 सितंबर को, नहर से उसका शव बरामद हुआ था। इस जघन्य हत्याकांड ने प्रदेशभर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी थी। मामले की पहली सुनवाई 30 जनवरी 2023 को कोटद्वार एडीजे कोर्ट में शुरू हुई थी। एसआईटी द्वारा जांच पूरी करने के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से 500 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया गया। अभियोजन पक्ष की गवाही 28 मार्च 2023 से शुरू हुई। इस दौरान कुल 47 गवाहों को अदालत में परीक्षित कराया गया, जबकि एसआईटी ने मामले में 97 गवाह बनाए थे। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने 19 मई 2025 को बहस के अंतिम चरण में बचाव पक्ष की दलीलों का जवाब दिया, जिसके बाद अदालत ने 30 मई को फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित की

The post उत्तराखंड में चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आज आएगा फैसला, कोटद्वार कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम first appeared on Samachar UP UK.

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular