पुरूष उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले मैच में देहरादून वाॅरियर्स ने यूएसएन इंडियंस को 16 रनों से हराया। यूएसएन इंडियंस के गेंदबाज राजन कुमार ने शानदार गेंदबाजी कर तीन विकेट लिये।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार से पुरूष यूपीएल शुरू हुआ। पहला मैच यूएसएन इंडियंस और देहरादून वाॅरियर्स के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून वारियर्स को शुरूआत में ही झटके लगे। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर युवराज सिंह (3) और आदित्य नैथानी (3) तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर पवेलियन लौट गए। उस समय टीम का कुल स्कोर 8 रन था। संस्कार रावत ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 39 रन के स्कोर पर वह बी सिंह की गेंद पर अभिषेक को कैच थमा बैठे। संस्कार रावत ने 28 रन बनाए। इसके बाद समर्थ सेमवाल(10), सागर रावत(38), हर्श राणा(13), हर्शित पालिवाल(28), मयंक मिश्रा (नाबाद 17 रन) की मदद से टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 162 रन का स्कोर बनाया। यूएसएन इंडियंस के लिए राजन कुमार ने 3, अभिषेक व राहुल देवनाथ ने 2-2 व भव्या सिंह ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसएन इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 146 रन ही बना सकी। विशाल कश्यप ने 22, सचिन भाटी ने 18, अशर खान ने 20, विनय रावत ने 11, वंषाराज चैहान ने 38, प्रतीक पांडे ने 12 रन का योगदान दिया। देहरादून वारियर्स के लिए देवेंद्र बोरा, शिवम गुप्ता व युवराज चौधरी ने 2-2, मयंक मिश्रा व रक्षित रोही ने 1-1 विकेट चटकाया।


