संभागीय परिवहन कार्यालय, देहरादून द्वारा सड़क सुरक्षा एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु जागरूकता हेतु विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओ के मध्य पोस्टर/चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को सड़क सुरक्षा नियमों एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु जागरूक बनाया जाना है इस हेतु देहरादून शहर में राजकीय विद्यालयों एवं केन्द्रीय विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जिस हेतु सुश्री अनुराधा पन्त, परिवहन कर अधिकारी, देहरादून को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जिनके साथ श्री ओमेश्वर रावत, सड़क सुरक्षा मित्र, देहरादून द्वारा सहयोग किया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे उक्त जागरूकता अभियान के तहत प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले वार्षिक सड़क सुरक्षा कलैण्डर-2026 में प्रकाशित कराया जायेगा साथ ही संबंधित प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा उक्त अभियान का शुभारम्भ करते हुए दिनांक 26-09-2025 को पी0एम0 श्री केन्द्रीय विद्यालय, अपर कैम्प, गढ़ीकैन्ट, देहरादून में कक्षा-8, 9 एवं 11वीं छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयेाजन किया गय जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये गये।
इस अवसर पर सुश्री अनुराधा पन्त, परिवहन कर अधिकारी, देहरादून, विद्यालय के प्राचार्य अभादेश दूबे, कला शिक्षिका संगीता रानी, सड़क सुरक्षा मित्र ओमेश्वर रावत एवं यातायात स्वयंसेवक सुश्री मीनाक्षी धामी उपस्थित रहे।
डॉ अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु व्यापक जन-जागरूकता हेतु अन्य विद्यालयों में भी इस प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी


