Saturday, July 12, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता

ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता

मुख्यमंत्री के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने एस0एस0पी0 दून स्वंय उतरे सड़कों पर

साधु-संतों का भेष धारण कर सड़क किनारे बैठे व्यक्तियों से एसएसपी देहरादून द्वारा स्वंय की पूछताछ

मौके पर बैठे ढोंगी बाबाओ, जिन्हें नही था ज्योतिष शास्त्र का ज्ञान, उनके विरूद्व एसएसपी देहरादून ने दिये कार्यवाही करने के निर्देश

विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार

एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लोगो को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड कर ठगी करने वाले ढोंगी बाबाओ को चिन्हित कर उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही करने हेतु किया है निर्देशित

देवभूमि में धर्म की आड में लोगो की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करते हुए उनके साथ धोखाधडी करने वाले छदम् भेषधारियों के विरूद्व *मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों पर “ऑपरेशन कालनेमि”* प्रारम्भ किया गया है, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों, जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओ को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलु समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओ को अजांम देते है, को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है, साथ ही आज दिनांक 11-07-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं नेहरूकालोनी क्षेत्र में जाकर साधु-संतों का भेष धारण कर सडक किनारे बैठे व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की गई, तो अपने प्रोफेशन सम्बंध में उक्त व्यक्ति द्वारा कोई सन्तोष जनक उत्तर नही दे पाये और न ही ज्योतिष शास्त्र की शिक्षा से सम्बन्धित कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाये, जिस पर एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से उक्त व्यक्तियों के विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, जिस पर उक्त सभी व्यक्तियों को पुलिस द्वारा मौके से हिरासत में लेते हुए उन्हें 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।

अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से सहसपुर क्षेत्र में बाबा के भेष में घूम रहा 01 बाग्लादेशी नागरिक भी पुलिस की गिरफ्त में आया, जिसके विरूद्ध थाना सहसपुर पर विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एल0आई0यू0 तथा आई0बी0 की टीमों द्वारा बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 20 से अधिक व्यक्ति अन्य राज्यो के रहने वाले हैं।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1-रूकन रकम उर्फ शाह आलम, पुत्र आबूर, निवासी ग्राम साखीपुर, जिला टंगाईल, ढाका, बांग्लादेश, उम्र 26 वर्ष (बांग्लादेशी नागरिक)
2- प्रदीप पुत्र श्री रकम सिंह, नि0 सुनहरी खडखडी थाना गागालेहडी जिला सहारनपुर उ0प्र0, उम्र- 60 वर्ष,
3- अजय चौहान पुत्र श्री राजाराम चौहान नि0 कल्याणपुर थाना बरबीगा सेखपुरा, सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र 50 वर्ष
4- अनिल गिरी पुत्र श्री महेश गिरी, नि0 बीपीओ मुबारिकपुर तहसील अम्ब उना थाना मुबारिकपुर हिमाचल प्रदेश, उम्र 40 वर्ष,
5- मंगल सिंह पुत्र स्व0 जसवंत सिंह, निवासी शिवाजी मार्ग, कांवली रोड, गुरूद्वारा के पास, थाना कोतवाली नगर।
6- रोझा सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, निवासी शिवाजी मार्ग कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर।
7- कोमल कुमार पुत्र जगनाथ प्रसाद, निवासी सासनी, हाथरस, उत्तरप्रदेश
8- अश्वनी कुमार पुत्र बाल किशन, निवार्सी सासनी, हाथरस, उत्तरप्रदेश
9- राजानाथ पुत्र नजीर नाथ, निवासी मोथरोवाला सपेरा बस्ती, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र -70 वर्ष
10- रामकृष्ण पुत्र जयालाराम, निवासी कंसपुर शिवपुरी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा, उम्र-68 वर्ष
11- शौकी नाथ पुत्र इलमनाथ, निवासी खेड़ा बस्ती शिवपुरी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा उम्र 37 वर्ष
12- मदन सिंह सामंत पुत्र भगवान सिंह, निवासी ग्राम मटियानी पोस्ट ऑफिस मडूवा जिला चंपावत, हाल निवास – पूर्वी नाथ नगर ज्वालापुर जिला हरिद्वार, उम्र 48 वर्ष,
13- राहुल जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी, निवासी कालीदेवी मन्दिर, झालू थाना हल्दौर, बिजनौर, उत्तरप्रदेश, हाल लोहियानगर, ब्रहमपुर, पटेलनगर
14- मो0 सलीम पुत्र मोइनुददीन सिददीकी, निवासी पिरान कलियर हरिद्वार, हाल पता सब्जी मंडी, पटेलनगर
15- शिनभु नाथ पुत्र छूटनाथ निवासी अलवर राजस्थान
16- सुगन योगी पुत्र लक्ष्मण निवासी अलवर राजस्थान
17- मोहन जोगी पुत्र चरण जी निवासी दौसा राजस्थान
18- नवल सिंह पुत्र चागू राम निवासी अलवर राजस्थान
19- भगवान सह पुत्र रामस्वरूप दौसा राजस्थान
20- हरिओम योगी पुत्र श्रवण नाथ निवासी दौसा
21- रामकुमार पुत्र पृथ्वीनाथ निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
22- गिरधारीलाल पुत्र कन्हैया लाल निवासी राजस्थान
23- अर्जुन दास पुत्र राखाल दास निवासी होरीयो तुला असम उम्र 40 वर्ष
24- काकू पुत्र कुलवंत सिंह निवासी हरिद्वार टपरी बस्ती उम्र 35 वर्ष
25- सुरेश लाल पुत्र धर्म लाल निवासी बलिया उत्तर प्रदेश, उम्र 55 वर्ष

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular