कावड़ मेले को सकुशल ढंग से संपन्न कराने तथा मेले में आने वाले शिव भक्तों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने व कावड़ मेला मार्ग पर लाउड हेलरों के माध्यम से सभी शिव भक्तों को पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशो के क्रम में दून पुलिस द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग से संबंधित सभी थाना क्षेत्र में कावड़ियों की सुविधा के लिए P.A. सिस्टम के माध्यम से उन्हें यात्रा से जुड़ी आवश्यक जानकारिया एवं मार्गो पर मेले में आने वाले शिव भक्तों हेतु की गई व्यवस्थाओं व अन्य सुविधाओं के विषय में विस्तृत जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही सुरक्षित रूप से अपनी यात्रा पूर्ण करने तथा तथा सुरक्षा की दृष्टि से निर्धारित घाटों पर ही स्नान करने की जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त सभी शिव भक्तों को नियमों का पालन करने तथा व्यवस्थाओं को बनाने में पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।
The post कावड़ यात्रा पर आए शिवभक्तों का स्वागत करती दून पुलिस first appeared on Samachar UP UK.