Saturday, July 12, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडचार धाम यात्रा के दौरान वैध रूप से व्यापार के लिये बाहरी...

चार धाम यात्रा के दौरान वैध रूप से व्यापार के लिये बाहरी राज्यो से देहरादून आने वाले व्यक्ति अपने गृह राज्य से कराकर लाये अपना सत्यापन

1- व्हट्सअप के माध्यम से प्रसारित एक वीडियो, जिसमें तीन युवकों द्वारा माल रोड मसूरी में सामान बेच रहे एक कश्मीरी युवक के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था, उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त घटना के सम्बन्ध में थाने पर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत न दिया जाना ज्ञात हुआ तथा वायरल वीडियो दिनांक 23-04-2025 को रात्रि का होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वीडियों में दिख रहे युवकों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

2- उक्त घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियों में दिख रहे तीनों युवकों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए दिनाँक 25/04/25 को उन्हें हिरासत मे लेकर थाने लाया गया। जिनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

3- घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी मसूरी को मसूरी क्षेत्र में कश्मीरी मूल के व्यापारियों तथा अन्य लोगों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने के निर्देश दिये गये। जिस पर क्षेत्राधिकारी मसूरी द्वारा मसूरी क्षेत्र में व्यापार/अन्य कार्य कर रहे कश्मीरी मूल के लोगों से वार्ता कर उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए निश्चिंत होकर अपने व्यापार/अन्य कार्यों को करने हेतु अवगत कराया गया।

4- राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित एक खबर, जिसमें मसूरी में शॉल बेचने का कार्य करने वाले 16 कश्मीरी शॉल विक्रेताओं द्वारा मसूरी छोडकर वापस जाने के सम्बंध में खबर प्रकाशित की गयी थी, उक्त खबर का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त कश्मीरी व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तो उनमें से 02 व्यक्तियों के नम्बर प्राप्त हुए। जिनसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग मसूरी में घूम-घूम कर लोगो को शॉल बेचते थे तथा इसी प्रकार अलग-अलग स्थानो पर जाकर शॉल बेचने का कार्य करते है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। साथ ही उन्हें अवगत कराया कि वे देहरादून वापस आकर निश्चिंत होकर अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं, जिस पर उक्त व्यक्तियों द्वारा जल्द ही देहरादून वापस आने की बात कही गई। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुपवाडा से वार्ता कर उन्हें उक्त व्यक्तियों से सम्पर्क कर अपनी ओर से भी उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने हेतु अवगत कराया गया। साथ ही कुपवाडा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर उन्हें देहरादून से कुपवाडा गये कश्मीरी लोगों को वापस देहरादून भेजने तथा देहरादून में कश्मीरी लोगों की पूर्ण सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए आश्वस्त किया गया।

5- मसूरी में ऐसे सभी स्थानों पर, जहां कश्मीरी मूल के व्यक्ति निवासरत हैं अथवा उनका कारोबार है, वहां पुलिस द्वारा पैट्रोलिंग बढाते हुए लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

6- मसूरी में कारोबार कर रहे कश्मीरी मूल के दुकानदारों, फेरी वालों तथा मजदूरांे से पुलिस द्वारा वार्ता कर उनसे उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तो उनके द्वारा विगत कई वर्षों से मसूरी में रहकर शान्तिपूर्वक अपना काम करने तथा इस दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी पेश न आने की बात बताई गई तथा स्थानीय लोगो द्वारा परेशान किये जाने की बात से साफ इंकार किया गया। इस दौरान उनके द्वारा कश्मीरी मूल के व्यक्तियों के मसूरी से वापस जाने की कोई जानकारी न होना बताया गया।

7- समस्त प्रकरण से यह प्रतीत हो रहा है कि उस दिन की घटना की जानकारी होने पर कुछ लोग स्वाभाविक रूप से मसूरी वापस कश्मीर चले गये।

8- वर्तमान में चार धाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों के साथ-साथ मसूरी में भी प्रचलित है, जिसमें बाहरी प्रदेशों से आकर जनपद में रहने वाले किरायेदारों अथवा फड-ठेली/ फेरी वालों के पुलिस द्वारा सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है, बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने गृह राज्य से सत्यापन करवाना अनिवार्य है। अत: बाहरी राज्यो से व्यापार व किराये पर रहने हेतु देहरादून आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने गृह राज्य से अपने सत्यापन की प्रति साथ में लेकर आये। दून पुलिस बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular