चमोली/अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों का प्रचार प्रसार भी तेज हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता पांचों सीटों पर जीत का परचम लहराने का दम भर रहे हैं. यही वजह है कि प्रत्याशी जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं. इसी कड़ी में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल चमोली के नंदानगर और कर्णप्रयाग पहुंचे. जहां उन्होंने रोड शो कर जनसभा की. साथ ही लोगों से समर्थन मांगा. वहीं, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस अपना अस्तित्व खो बैठेगी.
आज मुख्य बाजार, कर्णप्रयाग में जनसंपर्क, रोड शो करने के पश्चात जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान स्थानीय जनता का भरपूर प्यार और समर्थन प्राप्त हुआ।#GarhwalKaBetaGodiyal pic.twitter.com/txlm08YNTE
— Ganesh Godiyal (@UKGaneshGodiyal) April 15, 2024
गणेश गोदियाल बोले- मेरी प्रचारक जनता, बीजेपी के झूठे वादों में आने की जरूरत नहीं: कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि किसी को बीजेपी के झूठे वादों में बहने की जरूरत नहीं है, यह जुमलों की सरकार है. अब इस सरकार को उखाड़ने का समय आ गया है. बीजेपी जहां स्टार प्रचारकों के माध्यम से जगह-जगह प्रचार कर रही है तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल का कहना है कि उनकी प्रचारक जनता है, जो उनके लिए खुद ही प्रचार कर रही है.
सतपुली शराब प्रकरण पर कही ये बात: वहीं, गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अभी तक आरोपियों को सजा नहीं हुई. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि सेना भर्ती भी आज बीजेपी ने बंद कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र में फिर से मौका मांग रहे हैं और यहां के युवाओं को सेना में भर्ती के 4 साल बाद ही घर भेजा जा रहा है. वहीं, सतपुली शराब प्रकरण भी उन्होंने अपनी बात रखी. उनका कहना है कि उन्होंने शराब की पेटी पकड़ी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें ही नोटिस थमाया है. जिसका जवाब वो कोर्ट में देंगे.
रेखा आर्य बोलीं- इस चुनाव में कांग्रेस खो बैठेगी अपने अस्तित्व: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बीजेपी के संकल्प पत्र और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को जनहित में बताया. साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने अस्तित्व को खो बैठेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का लोकसभा चुनाव 2024 का जो संकल्प पत्र है, वो सभी के लिए हितकारी है. प्रधानमंत्री मोदी की जो गारंटियां हैं, उन्हें आज जनता को समर्पित किया गया है.