श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में गोल्डन कार्ड लाभार्थियों के लिए उपचार सेवाएं जारी हैं। कई बड़े अस्पतालों ने गोल्डन कार्ड पर उपचार देना बंद कर दिया है। ऐसे में उत्तराखण्ड में राज्य कर्मचारियों, पेशनरों एवम् उनके आश्रितों के सामने उपचार का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। लेकिन श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में गोल्डन कार्ड नियमित स्वीकार्य किए जा रहे हैं व आगे भी उपचार जारी रहेगा। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों की बात राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण एवम् स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई है। अस्पताल को यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही गोल्डन कार्ड की बकाया धनराशि का भुगतान श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को जारी कर दिया जाएगा। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता ने दी काबिलेगौर है कि राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत उपचार धनराशि का लंबित भुगतान करोड़ों में पहुंच जाने के कारण कई बड़े अस्पतालों ने अपने यहां गोल्डन कार्ड पर उपचार से हाथ खड़े कर दिए हैं। शहर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पतला एकमात्र ऐसा बड़ा अस्पताल है जो तमाम परेशानियों के बावजूद गोल्डन कार्ड की सेवाओं को नियमित जारी रखे हुए है। उत्तराखण्ड में राज्य कर्मचारियों, पेशनरों एवम् उनके आश्रितों को उपचार से सम्बन्धित कोई परेशानी न आए इसलिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने उपचार सेवाओं को जारी रखा हुआ। अस्पताल प्रशासन को यह विश्वास है कि देर से ही सही अस्पताल की बकाया धनराशि का भुगतान जारी कर दिया जाएगा।
The post श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में गोल्डन कार्ड की सेवाएं जारी हैं first appeared on Samachar UP UK.