रुद्रप्रयाग: पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने रुद्रप्रयाग में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को “भाजपा के डैमेज हीरो” करार देते हुए कहा कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं पर भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है।
हरीश रावत ने बड़ा दावा किया कि डॉ. हरक सिंह रावत के पास भाजपा से जुड़े कई अहम दस्तावेज मौजूद हैं, जो आने वाले समय में कई खुलासे कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दीपावली तक जनता को राहत नहीं मिली, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
रावत ने कहा, “यह लड़ाई केवल राजनीति की नहीं, बल्कि उत्तराखंडियत और आत्मसम्मान की लड़ाई है। भाजपा सरकार ने उत्तराखंड की अस्मिता और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, अब जनता इसका जवाब देगी।”
इस मौके पर पूर्व प्रमुख जखोली श्री प्रदीप थपलियाल, नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख जखोली श्रीमती विनीता चमोली, ज्येष्ठ प्रमुख श्री नवीन सेमवाल, कनिष्ठ प्रमुख श्री राजेन्द्र रावत, जिला पंचायत सदस्य जवाडी श्रीमती किरन देवी, जिला पंचायत सदस्य रतुडा पवन कुमार, श्री दीपक भंडारी, श्री उपेंद्र थापली, श्री बंटी जगवाण सहित कई जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “धामी सरकार हाय-हाय” और “उत्तराखंडियत जिंदाबाद” के नारे लगाए, जिससे पूरा माहौल गूंज उठा।