देहरादून: नववर्ष की पूर्व संध्या में विभिन्न स्थलों में जगह-जगह कार्यक्रम होने के कारण उक्त दिवस में अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड द्वारा राज्य के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक / मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय / उप जिला चिकित्सालय / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य बड़े चिकित्सालय को अपने तथा अपने अधीनस्थ चिकित्सालयों में नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को आवश्यक जीवन रक्षक औषधीय चिकित्सकों की तैनाती और ऑन कॉल विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।


