Thursday, July 31, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडफर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में फरार 10 हज़ार रु० की ईनामी अभियुक्ता आयी...

फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में फरार 10 हज़ार रु० की ईनामी अभियुक्ता आयी दून पुलिस की गिरफ्त में

प्रकरण में पुलिस द्वारा पूर्व में अभियुक्ता के 03 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल

अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रही थी अभियुक्ता

अभियुक्ता के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 10 हज़ार रु० का ईनाम किया था घोषित

फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में सन्दीप श्रीवास्तव, सहायक महानिरीक्षक निबंधन द्वारा कौलागढ़ रोड, राजेन्द्र नगर स्थित प्यारेलाल कॉल की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि का स्वामित्व किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्शाते हुए उक्त कूटरचित दस्तावेजो को रजिस्ट्रार कार्यालय के रजिस्टरों में कूटरचना कर चस्पा करने के सम्बंध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-413/23, धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान भूमि के मूल मालिक प्यारेलाल कॉल के नाम से अभियुक्त स्वर्ण सिंह तथा अमित यादव द्वारा अपने अन्य सहयोगियो के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए उक्त भूमि का एक फर्जी रजिस्ट्री स्वर्ण सिंह के नाम पर तैयार करने तथा स्वर्ण सिंह द्वारा उसे उपहार पत्र के माध्यम से अमित यादव के नाम पर गिफ्ट डीड करने तथा अमित यादव द्वारा उक्त भूमि की गिफ्ट डीड पूनम चौधरी के नाम करने के तथ्य प्रकाश में आये थे। उक्त फर्जी दस्तावेजो को आधार बनाकर अभियुक्तों द्वारा एडवोकेट कमल विरमानी के माध्यम से जमीन पर कब्जा लेने हेतु एक वाद मा0 सिविल न्यायालय, देहरादून में दाखिल किया गया था।

उक्त अभियोग में र्प्याप्त साक्ष्यो के आधार पर पुलिस द्वारा पूर्व में अभियुक्त 1- स्वर्ण सिंह 2- अमित यादव तथा 3- कमल विरमानी को गिरफ्तार किया गया था। अभियोग में वांछित अभियुक्ता पूनम चौधरी अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रही थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा पूर्व में भी कई बार उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गई थी परंतु अभियुक्ता के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई।

अभियुक्ता पूनम चौधरी के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 10 हज़ार रु० का ईनाम घोषित करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए थे, जिस पर एसओजी देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्ता के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर फरार चल रही ईनामी अभियुक्ता पूनम चौधरी को सेक्टर – 17, यमुनानगर, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया, जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता:-

पूनम चौधरी पत्नी कंवरपाल चौधरी निवासी सुजातपुर, नकुड, जनपद सहारनपुर
हाल पता – हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 हुड्डा जगाधरी, नजदीक शिव मंदिर जगाधरी, जिला यमुनानगर, हरियाणा

पुलिस टीम:-

1- उ०नि० संदीप कुमार
2- का० ललित कुमार
3- का० पंकज
4- का० अमित कुमार
5- म०का० मोनिका

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular