Tuesday, October 14, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडउद्योगपति मुकेश अंबानी ने श्री बदरीनाथ केदारनाथ धाम दर्शन के बाद श्रीबदरीनाथ...

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने श्री बदरीनाथ केदारनाथ धाम दर्शन के बाद श्रीबदरीनाथ और केदारनाथ धाम को 10 करोड़ दान किए

प्रसिद्ध उद्योगपति तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने आज प्रातः श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये उसके पश्चात आज ही पूर्वाह्न को भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे उन्होंने श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ भगवान को 10 करोड़ रूपये भी दान भी किये।

श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम पहुंचने पर श्री बदरीनाथ- श्री केदारनाथ मंदिर समिति [बीकेटीसी) अध्यक्ष श्री हेमंत द्विवेदी उद्योग पति मुकेश अंबानी का भव्य स्वागत किया तथा उन्हें उत्तराखंडी टोपी भी भेंट की।

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत द्विवेदी को बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुआई में चारधाम यात्रा काफी सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने यात्रा पड़ावों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए काफी बेहतरीन व्यवस्था की है। इस तरह की सुंदर और सुरक्षित व्यवस्था दूसरे धार्मिक स्थलों पर कम ही देखने को मिलती है।

अंबानी ने कहा कि वे लगभग 20 सालों से उत्तराखंड आ रहे हैं लेकिन वर्तमान जैसी व्यवस्थाएं पहले कभी भी देखने को नहीं मिली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुआई में यहां वास्तव में ऐतिहासिक काम हुए हैं। अंबानी ने कहा कि आगामी 10 सालों में उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों की संख्या काफी बढ़ेगी।

उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह थामी के नेतृत्व में अप्रत्याशित कामयाबी हासिल की है जो अपने आप में रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि अभी हाल के दिनों में उत्तराखंड में बादल फटे। जान माल का काफी नुकसान हुआ है। हमारी संवेदनाएं हैं। मैं और रिलायंस फाऊंडेशन जब भी उत्तराखंड को किसी भी तरह की आवश्यकता होगी साथ खड़े रहेंगे।

अंबानी ने बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को बताया कि लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री इन धामों में पहुंचते हैं लेकिन किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होती है। इससे पता चलता है कि उत्तराखंड सरकार का आस्था को लेकर विजन कितना भव्य है। यहां सब कुछ मास्टर प्लान के तहत किया जा रहा है। इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा है। ऐसी व्यवस्थाएं अन्य स्थानों पर काफी कम ही देखने को मिलती है।

मुकेश अंबानी ने बीकेटीसी के अध्यक्ष को बताया कि धामों एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वे हर संभव उत्तराखंड सरकार के साथ खड़े रहेंगे। इसके पहले जाने -माने उद्योगपति श्री मुकेश अंबानी का श्री बदरीनाथ- श्री केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने पहाड़ी टोपी तथा मफलर पहनाकर उद्योगफति मुकेश अंबानी जी का स्वागत किया। द्विवेदी ने बताया कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्य काफी लंबे समय से श्री बदरीनाथ जी और श्री केदारनाथ जी के मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे हैं ।

दोनों मंदिरों के सौंदर्यीकरण में अंबानी परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका काफी पहले से ही रही है। सबसे खास बात यह है कि उद्योगपतिज्ञमुकेश अंबानी की श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ जी में अटूट आस्था एवं श्रद्धा है। जिसकी वजह से अंबानी परिवार हर साल बाबा के द्वार आकर नतमस्तक होता है। साथ ही, श्रद्धा के पुष्प भी अर्पित करता है।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular