प्राधिकरण द्वारा मंझौल मार्ग खरखेत बीधौली देहरादून में मित्तल द्वारा लगभग 07 बीघा में कई जा रही अवैध प्लॉटिंग व चौधरी द्वारा बीधौली साईं मंदिर गली में लगभग 20 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया गया उक्त कार्यवाही में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती अवर अभियन्ता मनवीर सिंह, सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार तथा पुलिस बल उपस्थिति रहा
The post एमडीडीए एक्शन मोड पर 07 बीघा और20 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर किया ध्वस्तीकरण चला एमडीडीए का बुलडोजर first appeared on Samachar UP UK.