जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर ओएनजीसी, तेल भवन के सहयोग से मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा आज बुक्सा जनजाति कृषक इंटर कॉलेज एवं बुक्सा आदिम जनजाति आदर्श जूनियर हाई विद्यालय में बच्चों को पोषण किट वितरित की गई।
इन पोषण किटों में दलिया, गुड़, चिवड़ा, भुना चना, मुरमुरा, मल्टी ग्रेन बिस्कुट, ड्राई फ्रूट, पोहा, मखाने आदि सामग्रियाँ शामिल थीं, जिन्हें बच्चों के स्वस्थ पोषण को ध्यान में रखते हुए चुना गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बुक्सा जनजाति कृषक इंटर कॉलेज के 709 बच्चों एवं बुक्सा आदिम जनजाति आदर्श जूनियर हाई स्कूल के 213 बच्चों को यह पोषण सामग्री उपलब्ध कराई गई।
मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन की निदेशिका सुश्री प्रगति सडाना ने कहा कि –
“इन किटों के वितरण का उद्देश्य जनजातीय बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करना और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देना है।”
ओएनजीसी के सीएसआर इंचार्ज चंदन सुशीला ने बताया कि
“जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत लालढांग एवं शेरपुर गांव के विद्यालयों और समाज के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अक्टूबर माह में महिलाओं हेतु माहवारी स्वच्छता एवं सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम भी संचालित किया जाएगा
मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन समाज के वंचित वर्गों के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है और आगे भी सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहेगा।