जखोली। विकासखण्ड जखोली के उद्यान विभाग में कार्यरत वरिष्ठ उद्यान प्रभारी विक्रम सिंह राणा के 36 सालों की राजकीय सेवा के बाद गुरुवार को विभाग से सेवानिवृत्त होने पर समस्त विकासखण्ड जखोली के अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षकों सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी है।
गुरुवार को विकासखण्ड़ जखोली मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम मे सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुरेश शाह ने सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ उद्यान अधिकारी विक्रम सिंह राणा को फूल मालाएं, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर वक्ताओं ने विक्रम सिंह राणा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी को उनके कार्यकाल से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विक्रम सिंह राणा बहुत ही मधुर स्वभाव के उद्यान अधिकारी रहे हैं।
क्षेत्र की जनता हमेशा उनके कार्य से संतुष्ट नजर आई। अधिकारियों,कार्यालय कर्मियों एवं क्षेत्र के लोगों ने भी उद्यान अधिकारी विक्रम सिंह राणा को भावभीनी विदाई दी है। इस दौरान नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य रतनमणी काला,चमालकोट के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह नेगी,वीरेन्द्र सिंह राणा, बीरेंद्र सिंह नेगी,प्रबन्धक भगतसिंह पुण्डीर, बसंत सिंह राणा, सुग्रीव राणा, प्रधान बजीरा दिनेश सिंह चौहान, प्रधान बच्चवाड़ रणजीत सिंह रावत, धूम सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, पूर्व प्रधान विजेन्द्र सिंह मेवाड़, सुशीला मेवाड़, वीरविक्रम रावत, जगमोहन सिंह रावत,धर्म सिंह रावत, महावीर सिंह राणा, मालचन्द सिंह रावत,बीरेंद्र सिंह रावत, सतीश राणा, योगराज सिंह राणा, बिन्दरु लाल, विक्रम लाल,हर्ष लाल,भगतसिंह राणा,गौतमानन्त भट्ट सहित समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।