रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत देवल के लम्बवाड़ गांव में गुलदार ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेस हॉस्पिटल श्रीनगर रेफर कर दिया गया।
गुलदार के हमले की यह गांव में पांचवी घटना है, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गांव में पिंजरा लगाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। बार-बार हो रहे हमलों के बावजूद अब तक वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है।