Saturday, July 12, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडश्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के ‘फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम‘ के अन्तर्गत आज सहसपुर, देहरादून में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

यह स्वास्थ्य शिविर जंगलात रोड, सहसपुर स्थित अनीस अहमद प्रधान के घर पर आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉ0 अनमोल गोयल व डॉ. दीपा, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग की डॉं0 राशि वार्ष्णेय, सर्जरी विभाग के डॉ. उपमन्यु जोशी एवम् शिशु व बाल रोग विभाग के डॉं0 मोहम्मद शाबान व नेत्र रोग विभाग के डॉ. राजेश्वर सिंह एवम् डॉ. सुमित ओली ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए।

शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क ब्लड़ शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड़ प्रेशर व नेत्र जॉंचे भी की गई। शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सहसपुर व इस क्षेत्र के ग्रामों ढाकी, रैदापुर चारबा, कुुशालपुर,

लक्ष्मीपुर चांचक व शंकरपुर आदि के 185 (एक सौ पचासी) रोगियों ने लाभ उठाया। आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण रोगियों ने बढ़चढ़ कर शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल से जुड़े श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉं0 पुनीत ओहरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह शिविर श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा राष्ट्रीय मेडिकल काउंसिल (एन0एम0सी0) के दिशा-निर्देशों पर ‘फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम‘ के अन्तर्गत किया जा रहा है। इस फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम‘ का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर गरीब वर्ग को उन्हीं के क्षेत्र में निःशुल्क गुणवŸाापरक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाना है। डॉं0 पुनीत ओहरी ने कहा कि एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस का कम्युनिटी मेडिसिन विभाग समाज के आर्थिक रूप से कमजोर गरीब वर्ग की सेवा के मानवीय लक्ष्य के प्रति कृत संकल्पबद्ध है। उन्होंने जानकरी दी कि एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा मोथरोवाला व भाउवाला में ग्रामीण स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्रो व खुड़बुड़ा में नगर स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है जहां न्यूनतम मूल्य पर गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएँ विशेषज्ञ डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की देख-रेख में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा मानवता की सेवा हेतु इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में शिविर की आयोजन समन्वयक एवम् कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की डॉं0 मेघा लूथरा, डॉ. मोहम्मद अंसार, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. परकीत सिंह, डॉ. परविन्दर, डॉ. रश्मि, हैल्थ इंस्पैक्टर संदीप कुमार, उप वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी सुहेब खान, सहसपुर के ग्राम प्रधान अनीस अहमद का विशेष सहयोग रहा

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular