Sunday, December 21, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले, देखिए सूची..

उत्तराखंड में पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले, देखिए सूची..

देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें कई बड़े अफसरों के नाम हैं।

IPS पी वी के प्रसाद से निदेशक अभियोजन हटाया गया,

IPS अभिनव कुमार को ADG अभिसूचना एवं सुरक्षा की मिली अहम जिम्मेदारी,

IPS अमित सिन्हा से निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला हटाया गया,

IPS ए पी अंशुमान को निदेशक अभियोजन की मिली जिम्मेदारी,

IPS विम्मी सचदेवा से मानवाधिकार हटाया गया,

IPS नीलेश आनंद भरणे से आईजी एल ओ हटाया गया, आईजी साइबर ओर एस टी एफ दिया गया,

IPS अनंत शकर ताकवाले से आईजी मानवाधिकार की जिम्मेदारी मिली,

IPS सुनील कुमार मीणा को आईजी एल ओ की अहम जिम्मेदारी मिली,
नैनीताल एस एस पी प्रहलाद मीना को नैनीताल एस एस पी से हटाया गया, एस पी सतर्कता PHQ की मिली जिम्मेदारी,

IPS यशवंत सिंह को सेनानायक 31 वीं वाहिनी पीएसी

IPS मंजूनाथ टी सी बने नैनीताल के नए एस एस पी,

पौड़ी के एस एस पी लोकेश्वर सिंह हटाए गए, नई जिम्मेदारी एस पी पुलिस मुख्यालय बने,

IPS कमलेश उपाध्याय बनी उत्तरकाशी की नई एस पी,

IPS सर्वेश पंवार एस पी चमोली से हटाए गए , नई जिम्मेदारी एस एस पी पौड़ी की मिली,

IPS सरिता डोभाल को एस पी अभिसूचना की मिली अहम जिम्मेदारी,

IPS सुरजीत सिंह पंवार बने एस पी चमोली,

पीपीएस प्रकाश भट्ट बने उप प्रधानाचार्य पीटीसी नरेंद्र नगर,

पीपीएस मनोज कत्याल बने अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,

पीपीएस रेणु लोहनी बनी उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून,

पीपीएस स्वप्न किशोर सिंह बने अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर,

पीपीएस पंकज गैरोला बने अपर पुलिस अधीक्षक विकासनगर,

पीपीएस कमला बिष्ट बनी अपर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस नैनीताल,

पीपीएस अभय कुमार सिंह बने अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार,

पीपीएस मनीषा जोशी बनी उप सेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular