रूद्रप्रयाग में बीच सड़क पर पल्टी बस 30 से 35 लोग थे सवार

बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के निकट पलटी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हादसे के समय बस में सवार थे 30 से 35 यात्री बस में सभी सवार यात्री सुरक्षित, ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है हादसे का कारण चश्मदीदों की माने, ओवर टेक के कारण हुआ हादसा रुद्रप्रयाग । ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के निकट उत्तराखण्ड परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई।

बस में करीब 30 से 35 के बीच सवारियां बैठी थी। हादसे में घायल लोगों को पुलिस और डीडीआरफ की टीम की ओर से उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया, जबकि घटना के बाद वाहन चालक लापता हो गया। बस के अनियंत्रित होने का कारण परिवहन विभाग ब्रेक फेल होना बता रहा है, जबकि चश्मदीदों की माने तो ओवर टेक के चलते हादसा हुआ है। यह वाहन द्वाराहाट से देहरादून जा रहा था।

शुक्रवार प्रातः 11 बजे के आस-पास बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से लगभग सात किमी दूर नरकोटा से कुछ पहले उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हाईवे पर ही पलट गई। पुलिस के अनुसार वाहन में 30 से 35 सवारियां भरी थी। यह वाहन सुबह के समय द्वाराहाट से चला था और इसे देहरादून जाना था। हादसा होने के बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और घायल लोगों को 108 के जरिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घटना के बाद से ही वाहन चालक लापता चल रहा है। हाईवे के जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां हाईवे के निचले छोर पर मिटटी का ढ़ेर लगा हुआ था। मिटटी के ढ़ेर के ऊपर से ही वाहन हाईवे पर पलट गया।

यदि वहां पर मिटटी का ढ़र न होता तो वाहन के खाई में गिरने से बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। परिवहन विभाग और पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। वाहन में सवार लोगों के साथ ही आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार की माने तो ओवर टेक और तेज स्पीड के चलते हादसा हुआ है, जबकि परिवहन विभाग के अधिकारी इस घटना का कारण ब्रेक फेल होना बता रहे हैं।

मौके पर पहुंचे परिवहन अधिकारी एनके ओझा ने बताया कि संभवतः ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई है। बस में सवार जिन लोगों को हल्की चोटें आई थी, उन्हें चिकित्सालय भेज दिया गया है। हादसे की जांच जा रही है।

Leave a Comment