देहरादून महापौर सौरभ थपलियाल ने देररात्रि नाला गैंग कर्मियों एवं रात्रि आपदा कालीन कर्मचारियों से नगर निगम परिसर में वार्ता की व जलभराव अतिवृष्टि एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए तैयार एवं सर्तक रहने को कहा साथ ही मेयर थपलियाल ने नालों की सफाई के सम्बंध में आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए
The post नगर निगम द्वारा देहरादून में संभावित जलभराव की स्थिति को देखते हुए चौबीस घंटे रखी जा रही है नजर first appeared on Samachar UP UK.