Tuesday, July 1, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडसर्वोच्च प्राथमिकता से जन शिकायतों का करें समयबद्ध निस्तारणः सीडीओ

सर्वोच्च प्राथमिकता से जन शिकायतों का करें समयबद्ध निस्तारणः सीडीओ

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में जनता दर्शन, जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गयाा। जनता दर्शन में आज 145 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि सम्बन्धी प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, आर्थिक, सहायता, सफाई, पेयजल, राशन कार्ड बनाने, पुश्ता लगवाने, ऋण माफ, पेंशन, आदि से सम्बन्धित प्राप्त हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दर्शन कार्यक्रम में प्राप्त हो रही शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें, जिन शिकायतों पर जांच समय लग रहा है उससे सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं को भी अवगत करा दिया जाए। उन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों सहित नगर निगम अपनी भूमि को कब्जामुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि भूमि सीमांकन के जैसी शिकायतों पर मौका मुआवना कर कार्यवाही त्वरित कार्यवाही करें।
जनता दर्शन में आज तहसील विकासनगर अन्तर्गत ग्राम सिमोग कोटी कालोनी वासियों द्वारा शिकायत की गई कि व्यासनहरी में सरकारी भूमि, नदी खाते की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिस पर एसडीएम विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। मौहल्ला कल्याण समिति तेगबहादुर रोड शिकायत की गई कि तेगबहादुर रोड पर सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा किया जा रहा है, जिस पर एएसडीएम सदर को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम नवादा में विवादित भूमि पर वैडिंग प्वंईंट निर्माण होने तथा फलदार वृक्ष काटकर प्लाटिंग की शिकायत की गई जिस पर मुख्य उद्यान अधिकारी एवं तहसीलदार सदर को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। विकासखण्ड रायपुर के ग्राम पंचायत अपर तलाई निवासी कैलाश कुकरेती द्वारा शिकायत करते हुए बताया कि लोनिवि की सड़क निर्माण के दौरान उनकी भूमि पर मलबा डाल दिया, जिससे सिंचाई नहर तथा पानी के स्त्रोत टैंक क्षतिग्रस्त कर दिए गए, जिस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि ऋषिकेश को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सेवानिवृत्त परिचारक राइका त्यूनी बहा्रमदत्त शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि 10 माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं उनकी ग्रेच्चुयटी का भुगतान नही किया गया है, कार्यालय के चक्कर कटाये जा रहे हैं, जिस पर मुख्य शिक्षाधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। वहीं राजपुर रोड निवासी स्थानीय महिलाओं ने अपनी शिकायत में बताया कि आरटीओ कार्यालय के समीप कूडे़दान में सड़ागला कूड़ा खाना, इत्यादि डाला जाता है, जिससे बहुत दुर्गन्ध उठती है, ऐसी स्थिति में महिला, पुरूष, बच्चे, वृद्धजनों को बीमारी का खतरा बना हुआ है, तथा सड़क पर मलबा होने से यातायात एवं पार्किंग समस्या भी रहती है, जिस पर ओसी एलबीसी को कार्यवाही के निर्देश दिए। अजबपुर निवासी विरेन्द्र रावत ने अपनी शिकायत में बताया कि अजबपुर क्षेत्र में बरसात के समय जलभराव की समस्या बनी रहती है, उन्होंने जलभराव से निजात दिलाने की गुहार लगाई जिसपर उपनगर आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं छरबा निवासी मेमो देवी अपनी शिकायत बताया कि उन्होंने व्यवसाय के लिए ऋण लिया ऋण की किस्त पूर्ण होने के बाद भी कम्प्यूटरीकृत सर्टीफिकेट नही दिया जा रहा है, जिस पर एलडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, संयुक्त मजिस्टेªट हर्षिता सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, उप जिलाधिकारी मुख्यालय अपूर्वा सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular