Friday, January 16, 2026
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडUttarakhand News: बिना उद्घाटन शुरू हुआ फोर लेन राजमार्ग, कोटद्वार–हरिद्वार की दूरी...

Uttarakhand News: बिना उद्घाटन शुरू हुआ फोर लेन राजमार्ग, कोटद्वार–हरिद्वार की दूरी 8 km घटी

हरिद्वार: बिजनौर के अंतर्गत समीपुर–हकीमपुर–दिसौंदी के मध्य निर्मित नए फोर लेन राजमार्ग पर यातायात शुरू होने से कोटद्वार और हरिद्वार के बीच यात्रा करने वालों को बड़ी सुविधा मिली है। इस मार्ग के चालू होने के बाद अब कोटद्वार–हरिद्वार की दूरी करीब आठ किलोमीटर कम हो गई है, जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि ईंधन खर्च में भी कमी आएगी।

New four lane highway makes Kotdwar Haridwar travel shorter

कोटद्वार से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को अब तक नजीबाबाद के पास कैनाल रोड से होकर गुजरना पड़ता था, जो अपेक्षाकृत संकरा और अधिक भीड़भाड़ वाला मार्ग था। नए फोर लेन मार्ग के खुलने से अब इस असुविधाजनक रास्ते से गुजरने की आवश्यकता समाप्त हो गई है। पूर्व में कोटद्वार से नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार की दूरी लगभग 75 किलोमीटर थी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नजीबाबाद–बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग को बिजनौर–नजीबाबाद–हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए बनाए गए इस नए फोर लेन मार्ग के चालू होने से यह दूरी अब घटकर लगभग 67 किलोमीटर रह गई है।

बिना उद्घाटन के चालू हुआ हाईवे

हालांकि अभी तक इस मार्ग का औपचारिक लोकार्पण नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है, जिससे आम जनता को तत्काल लाभ मिल रहा है। अब वाहन चालक शुगर फैक्ट्री से आगे ग्राम समीपुर के पास बने फ्लाईओवर से होते हुए सीधे हरिद्वार–नजीबाबाद मार्ग पर ग्राम हकीमपुर–दिसौंदी के पास निकल रहे हैं। करीब 11 किलोमीटर लंबे इस नए राजमार्ग पर यातायात शुरू होने से यात्रा अधिक सुगम और सुरक्षित हो गई है।

व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही

हालांकि, कोटद्वार से हरिद्वार की ओर जाने वाले कुछ व्यावसायिक वाहन अभी भी सूरजपुर के पास फ्लाईओवर से नीचे उतरकर दोबारा कैनाल रोड की ओर आ रहे हैं और वहीं से हरिद्वार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसके पीछे तकनीकी और संचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं को कारण माना जा रहा है। समीपुर–हकीमपुर–दिसौंदी के बीच 10.97 किलोमीटर लंबे इस फोर लेन मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अनुसार मार्ग पूरी तरह तैयार है और नियमित यातायात के लिए सुरक्षित है।

फोर लेन मार्ग का निर्माण कार्य हुआ संपन्न

इस संबंध में विनोद उनियाल, सहायक अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (मेरठ खंड) ने बताया कि मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यद्यपि औपचारिक लोकार्पण अभी नहीं हुआ है, फिर भी वाहनों की आवाजाही प्रारंभ कर दी गई है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों का मानना है कि इस नए फोर लेन मार्ग से कोटद्वार, नजीबाबाद और हरिद्वार के बीच यातायात आसान होगा, जिससे पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। आने वाले समय में इसके औपचारिक उद्घाटन के साथ ही इस मार्ग से जुड़ी सुविधाओं में और सुधार होने की उम्मीद है।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular