Wednesday, October 15, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडविधवा बेसहारा, निर्धन अनुपमा, स्व0 पति ने बैंक से लिया था 8.50...

विधवा बेसहारा, निर्धन अनुपमा, स्व0 पति ने बैंक से लिया था 8.50 लाख ऋण, बीमा होने पर भी बैंक कर रहा परेशान, दस्तावेजों की होगी जांच, बैंक पर कार्रवाई तय

विधवा विशाखा को इंश्योरेंश कम्पनी नही दे रही क्लेम; प्रशासन का बड़ा एक्शन जल्द; लगेगा ताला, सम्पति कुर्क

विधवा अनुराधा की ऋण माफी आवेदन; कैनरा बैंक के प्रबन्धक तलब

बहु द्वारा प्रताड़ित 80 वर्षीय बुजुर्ग शिक्षा भरणपोषण एक्ट दर्ज कराया वाद; फास्ट्रेक सुनवाई

जनदर्शन में बढ़ने लगे भरण पोषण मामले

विधवा नीतू का स्वरोजगार ऋण स्वीकृत न होने की शिकायत पर डीएम ने मांगी एटीआर

एमडीडीए, जल संस्थान; श्रम विभाग के प्रकरणों पर मांगी एटीआर

मा0 मुख्यमंत्री की जन नीतियों से प्रेरित, डीएम जनदर्शन; जनभावना अनुरूप समाधान; एक्शन

जन सुनवाई में रिकार्ड 144 समस्याएं दर्ज, डीएम ने अधिकांश का मौके पर किया समाधान

विधवा बेसहारा, निर्धन अनुपमा, स्व0 पति ने बैंक से लिया था 8.50 लाख ऋण, बीमा होने पर भी बैंक कर रहा परेशान, दस्तावेजों की होगी जांच, बैंक पर कार्रवाई तय।

अधिकारियों को डीएम के निर्देशः जन समस्याओं को गंभीरता लें, प्राथमिकता पर हो समाधान

जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन, जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचे 144 लोगों ने अपनी समस्या और शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही समाधान किया। जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण, कब्जा, भूमि का सीमांकन वाली शिकायतों पर संबंधित एसडीएम व तहसीलदारों को निर्धारित समायान्तर्गत कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में लोगों ने आपदा, पेयजल, शिक्षा, घरेल विवाद, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, आर्थिक सहायता, मुआवजा आदि से जुड़ी शिकायतें प्रमुखता से रखी। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता लिया जाए। विभाग से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें।

मेहूवाला निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग बीमार महिला ने अपनी ही बहू द्वारा मारपीट किए जाने और घर पर कब्जा करने की शिकायत पर डीएम ने भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए। जनता दर्शन में विधवा विशाखा ने डीएम ने फरियाद लगाई कि उनके पति की जून 2025 में मृत्यु हो गई है पति ने वर्ष 2024 में 22 लाख का होमलोन लिया था पति के जीवित रहते बैंक ऋण की किश्त भी जमा की गई थी। उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु उपरान्त बैंक की ऋण की किस्त जमा नही हो पा रही है, इंश्योरेंश कम्पनी क्लेम नही दे रही है जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही सम्बधित फर्म पर बड़ी कार्यवाही की जा सकती है।

डालनवाला निवासी अनुराधा देवी ने बताया कि उनके स्व0 पति ने बैंक से 8.50 लाख का ऋण लिया था, बैंक ऋण का बीमा भी किया गया था। पति की मृत्यु के बाद उसकी आजीविका का कोई साधन नही है। ऋण का बीमा होने के बाद भी बैंक लगातार उन्हें परेशान कर रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने एएसडीएम सदर को सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर शीघ्र प्रकरण पर कार्रवाई हेतु फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। चन्द्र परिसर कॉलोनी 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने पड़ोस में एमडीडीए के मानक के विरूद्व बहुमंजिला भवन निर्माण करने और उन पर अनुचित दबाव बनाने की शिकायत पर एमडीडीए अधिकारी को लिखित में इसका जवाब दाखिल करने को कहा। कालिका मार्ग निवासी निशा ने बताया कि उनके घर की दीवार पर पानी रिसने से करंट आ रहा है, लेकिन पडोसी उन्हें अपने ही घर की दीवार पर प्लस्तर नही करने दे रहा। जिस पर डीएम ने ओसी क्लेक्ट्रेट से आज ही रिपोर्ट तलब की है। रेश्मा बिष्ट ने पति द्वारा घर से निकालने के बाद भरण पोषण न दिए जाने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़िता तक विधिक सहायता पहुंचाने को कहा।

पथरिया पीर निवासी विधवा नीतू ने डीएम से फरियाद जगाई कि उनके द्वारा स्वरोजगार ऋण हेतु आवेदन किया गया था किन्तु उनका आवेदन पर कार्यवाही नही हो पाई जिस पर जिलाधिकारी ने जीएमडीआई से नीतू के प्रकरण पर एटीआर तलब की हैं। वहीं स्वीकृत आवासीय नक्शे पर व्यवसायिक निर्माण की शिकायत पर एमडीडीए को कार्रवाई के निर्देश दिए।

शिखर फाल्स क्षेत्र के करनपुर गांव में अतिवृष्टि से बह गए पुस्तों का पुनर्निमाण, विकासखंड चकराता के अंतर्गत कोण्डोई गांव में खेत एवं गूल का नुकसान, ग्राम पंचायत खैरी में आपदा से क्षतिग्रस्त घर की सुरक्षा दीवार पुस्ता निर्माण, ग्राम हल्द्वाड़ी में लोनिवि की सड़क से मलबा बह कर घर और खेतों को हुए नुकसान, ग्राम सभा छौंटाड़ में अतिवृष्टि से कृषि भूमि, गूल व पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एडीएम को जांच कर एसडीआरएफ मानकों के अनुसार प्रभावित लोगों को सहायता राशि वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राजपुर के ग्राम पुरकुल में भू माफियाओं द्वारा पर्यटन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे और ग्राम सिगली में सार्वजनिक रास्ते एवं ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम सदर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं डोईवाला में सरकारी भूमि पर दोबारा कब्जा करने की शिकायत पर एसडीएम डोईवाला को एटीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विकासनगर के कुल्हाल मटक में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर एसएलएओ को प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। भोगपुर और आर्य नगर में अपनी भूमि का सीमांकन कराने के लिए धनराशि जमा करने के बाद भी सीमांकन न होने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम को देरी का कारण सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

चानचक व भारूवाला में राशन की दुकान 06 किलोमीटर दूर होने की समस्या पर किसी नजदीकी दुकान में राशन कार्ड स्थानांतरित करने हेतु पूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वही डीएल रोड निवासी ममता ने गुलाबी राशन कार्ड बनाने की गुहार लगाई। विकासनगर के ग्राम ढ़लानी में दूर संचार नेटवर्क की समस्या और साई नारायण धाम में सड़क किनारे ऊचे पेड़ों के लापिंग एवं पातन हेतु संबंधित विभागों को समस्या का निराकरण करने को कहा गया। जिला पंचायत सदस्य ने पानी के बढ़ते बिलों की रोकथाम, प्रतीत नगर में सड़क किनारे वृक्षों की लापिंग कराने, हरिपुरकलांम में सीवर लाइन की सफाई से जुड़ी समस्याओं पर डीएम ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जन सुनवाई में फरियादियों ने पारिवारिक भूमि विवाद, रजिस्ट्री, निजी भूमि से कब्जा हटवाने आदि समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, डीडीओ संजय कुमार, डीईओ प्रेमलाल भारती, तहसीलदार विवेक राजौरी, डीएसओ केके अग्रवाल, डीएसडब्ल्यूओ दीपांकर घिल्डियाल सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular