ऋषिकेश – देवप्रयाग मार्ग पर ढालवाला के निकट परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल को प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए अन्य चालकों से सूचना मिली कि ऋषिकेश – रानीपोखरी मार्ग पर एक स्कूटी सवार को एम्बुलेंस वाहन द्वारा टक्कर मार कर घायल कर दिया है और कनेक्टिविटी न होने के कारण 108 को सूचना नहीं हो पा रही है।
सूचना मिलते ही इंटरसेप्टर प्रभारी अनिल सिंह नेगी मय प्रवर्तन दल घटनास्थल पर पहुंचे जहां स्कूटी सवार महिला एवं युवा घायल अवस्था में पड़े थे। पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों माँ-पुत्र हैं और डायलिसिस करवाने अस्पताल जा रहे थे कि तेजी से जाते हुए एम्बुलेंस वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे वे दोनों सड़क पर गिर गये जिससे वे वाहन का पंजीकरण नम्बर भी नोट नहीं कर पाए। परिवहन अधिकारी ने तत्काल दोनों घायलों को इंटरसेप्टर वाहन में बिठाया और जाॅलीग्रान्ट अस्पताल में इमर्जेंसी में भर्ती कराया।
इस दौरान प्रवर्तन दल कार्मिक परिवहन सहायक निरीक्षक अश्विनी चौहान, सुमित शर्मा व राकेश नेगी ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों घायलों अस्पताल एवं वाहन को वाहन स्वामी को सौंपने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
घायल आशु उम्र 22 वर्ष व श्रीमती बिन्दु देवी निकट एम्स ऋषिकेश के निवासी हैं। परिवहन अधिकारी ने कहा कि कि सड़क पर दुर्घटना होने की दशा में सभी को घायलों की मदद अवश्य करनी चाहिए ताकि घायलों को समय पर चिकित्सीय सुविधा मिल सके और उनकी जान बचायी जा सके। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करना गुड सेमेरिटन का धर्म है।
इससे पहले इंटरसेप्टर दल ने ऋषिकेश – देवप्रयाग मार्ग पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 10 चालान किये और 03 प्राइवेट कार को व्यवसायिक प्रयोग करने व 01 टैक्सी को परमिट शर्त का उल्लंघन करने पर एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश में बंद किया। पिछले 03 दिनों में इंटरसेप्टर द्वारा 35 चालान किये गये और 11 वाहन बंद किए गए हैं।