चारधाम यात्रा: यात्रियों को सुगम व निर्बाध परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग लगातार कर रहा है कार्य

चारधाम यात्रा में लगातार यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। यात्रियों को सुगम, व निर्बाध परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग लगातार काम कर रहा है। यात्रा मार्गों पर 05 चैकपोस्ट स्थापित की गई हैं साथ ही 05 इन्टरसेप्टर दल भी अवैध रूप से नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही कर रहे हैं।

चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा बिना पंजियन के धामों की ओर संचालन एवं प्राइवेट वाहनों द्वारा व्यवसायिक प्रयोग करते हुए यात्रा में अवैध संचालन के विरुध्द ऋषिकेश – श्रीनगर मार्ग पर कार्यरत इंटरसेप्टर दल द्वारा पिछले दो दिनों में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गई है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान करते हुए 05 प्राइवेट वाहनों को किराये पर वाहन संचालन करने के अभियोग में एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश में बंद किया गया है।

इंटरसेप्टर प्रभारी अनिल सिंह नेगी ने बताया कि चारधाम यात्रा पर संचालित व्यवसायिक वाहनों को वाहन ग्रीन कार्ड बनाकर ही यात्रा करनी चाहिए। प्राइवेट वाहन भी धामों पर पंजीयन के अनुसार जायें साथ ही यात्रा मार्ग पर नियमों का पालन करें ताकि उनकी यात्रा सुगम और आसान हो। कतिपय यह देखा गया है कि कुछ प्राइवेट वाहन चालक अपने वाहनों को किराए पर लेकर जाते हैं जो मोटर वाहन अधिनियम एवं नियमावली के प्रावधानों का उल्लंघन है ऐसे वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment