रुद्रप्रयाग। विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज के लिए विवादित बोल पर कांग्रेस नेता मुखर हो गए हैं। कांग्रेस नेता प्रेमचंद अग्रवाल से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। दरअसल विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के बाद तमाम कांग्रेसी नेता एकजुट होकर मंत्री का विरोध कर रहे हैं।
इसी परिप्रेक्ष्य में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी रहे जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में अपशब्द कहे जाने पर घोर आपत्ति जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐसे नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से मंत्री मण्डल से बर्खास्त कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के ज्वाल्पा पैलेस गुलाब राय में बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है, जिसमें बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा इस संबंध में वक्तव्य दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी, जिसमें इस मुद्दे पर कांग्रेस जिला संगठन भावी रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे।