Wednesday, April 30, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून: पार्षद पति का एक और कारनामा, पूर्व कर्नल से 55 लाख...

देहरादून: पार्षद पति का एक और कारनामा, पूर्व कर्नल से 55 लाख की ठगी.. लूट ली जिंदगी भर की कमाई

देहरादून: सवाल है.. और बड़ा सवाल है कि क्या यही सब करने को लड़ते हैं चुनाव ? जितने तरीकों से हो सके उतनी तरह से आम पब्लिक को लूटना और परेशान करना ही नेता बनने की इन्तहा है ? हाल ही में भाजपा के पार्षद पति पर नगर निगम की जमीन बेचने के आरोप लगे थे। यहां पार्षद पति पर सारे इल्जाम हैं पर खुद पार्षद क्या अंधी-बहरी है जो उसे कुछ नहीं दिखाई दिया ? आरोपी पार्षद पति पर अब तक धोखाधड़ी के 9 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 3 मामलों में धोखाधड़ी की राशि 2.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। अब एक बार फिर इन पार्षद पति महाशय पर एक और धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ऋषि नगर के BJP पार्षद के पति राकेश तिनका के खिलाफ रिटायर्ड कर्नल ने लाखों की ठगी का केस दर्ज किया है, आरोप है कि पार्षद पति ने धोखाधड़ी कर 54.50 लाख रुपए हड़प लिए हैं।

BJP Parshad’s Husband Defrauded Retired Colonel of Rs 54.50 Lakh

रायपुर पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड कर्नल सीएम नौटियाल निवासी ननूर खेड़ा, तपोवन ने शिकायत दर्ज कराई कि सहस्त्रधारा रोड में स्थित उनकी जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी उनके पास है। उन्होंने यह जमीन कुलदीप गोस्वामी से खरीदी थी और यह जमीन उनके नाम पर रजिस्टर्ड है। 10 जून 2024 को ऋषि नगर की निर्वतमान पार्षद नीतू के पति राकेश तिनका उनसे मिले और बताया कि कुलदीप गोस्वामी ने गैर कानूनी रूप से जमीन की रजिस्ट्री उनके बेटे जो विदेश में रहता है, के नाम पर कर दी थी, जबकि उस समय उस भूमि का मालिक गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी का था।

पार्षद पद का फायदा उठाकर जाल में फंसाया

राकेश तिनका ने कहा कि जल्द ही गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी इस जमीन पर कब्जा कर लेंगे। आरोपी राकेश की झूठी बातों पर विश्वास करके रिटायर्ड कर्नल चिंतित हो गया। आरोपी ने इसका फायदा उठाते हुए कहा कि उसकी पत्नी 20 साल से उस क्षेत्र की पार्षद है और उसके गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी के अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं। उसने कर्नल को विश्वास दिलाया कि वह जमीन की सही रजिस्ट्री पीड़ित के बेटे के नाम पर सर्किल रेट पर करवा देगा और फिर इस जमीन को अच्छे दामों पर बेच देगा। इस काम के लिए राकेश ने 55 लाख रुपए की मांग की जिसमें प्लॉट की कीमत और रजिस्ट्री का खर्च शामिल था।

राकेश तिनका पर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज

कर्नल ने अलग-अलग तारीखों पर राकेश को कुल 54 लाख 50 हजार रुपए दिए। लेकिन एक महीने के बाद भी न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई और न ही धनराशि लौटाई गई। जब कर्नल ने पैसे वापस मांगे तो राकेश बहाने बनाने लगा। थाना रायपुर के प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल की शिकायत पर आरोपी राकेश तिनका के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की गई है, मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular