Thursday, March 20, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ यात्रा के लिए सोनप्रयाग में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कंट्रोल...

केदारनाथ यात्रा के लिए सोनप्रयाग में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कंट्रोल करने में जुटा पुलिस-प्रशासन

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. 11 दिन की तीर्थ यात्रा में अभी तक करीब तीन लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. भारी तादाद में यात्रियों के पहुंचने के कारण कुछ समय के लिए व्यवस्थाएं भी चरमरा रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से जल्द ही अव्यवस्थाओं पर काबू पाया जा रहा है. सोनप्रयाग में बैरियर लगने के बाद यात्री केदारनाथ धाम जाने की जिद कर रहे हैं, लेकिन किसी तरह से प्रशासन की ओर से यात्रियों को समझाया जा रहा है.

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा में उम्मीद से अधिक सैलाब उमड़ रहा है. इतनी अधिक संख्या में यात्रियों के आने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन उम्मीद से अधिक यात्री पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम सहित यात्रा का मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग हर समय श्रद्धालुओं से पटा है. सोनप्रयाग में प्रशासन की ओर से यात्रियों को पंक्तिबद्ध तरीके से केदारनाथ धाम के लिए छोड़ा जा रहा है. कई बार यात्री बैरियर भी तोड़ रहे हैं, लेकिन फिर भी यात्रा कंट्रोल में है. केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए यात्रियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.

रजिस्ट्रेशन चेक करके ही यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा जा रहा है. धाम सहित पैदल मार्ग पर अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीस हजार से अधिक यात्रियों का उपचार किया गया है. यात्रा मार्ग सहित धाम में अभी तक आठ सौ लोगों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. लगातार भीड़ को कंट्रोल में किए जाने को लेकर प्रशासन रात-दिन मुस्तैदी से जुटा हुआ है.रुद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिये रुद्रप्रयाग से केदारनाथ धाम तक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके अलावा जगह-जगह पुलिस के जवान भी तैनात हैं. यात्रियों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं.

प्रभारी सचिव ने किया सिरोबगड़ से गुप्तकाशी यात्रा मार्ग का निरीक्षण: तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रभारी सचिव केदारनाथ यात्रा ने यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया. उन्होंने भ्रमण के पहले दिन चमोली एवं रुद्रप्रयाग की जनता के साथ ही देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नासूर बने सिरोबगड़ डेंजर जोन का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, जबकि रुद्रप्रयाग शहर का पैदल भ्रमण कर प्रतिष्ठानों का निरीक्षण भी किया.

केदारनाथ धाम दर्शन करने आ रहे सभी श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जाए. तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली सहित अन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जाए. हर यात्री धाम आकर एक अच्छा संदेश लेकर जाए. यह बात सचिव स्वास्थ्य एवं प्रभारी सचिव केदारनाथ यात्रा आर राजेश कुमार ने अधिकारियों से कही.

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular