कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता के बीच साझा किया मास्टर प्लान, पालिका क्षेत्र का भ्रमण कर वोट की अपील

नगर पालिका रुद्रप्रयाग में अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी दीपक भंडारी ने विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर जनता से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने पालिका के विकास को लेकर तैयार किए मास्टर प्लान को भी जनता के समझ साझा किया।

 

रुद्रप्रयाग में नगर पालिका चुनाव काफी रोमांचक बना हुआ है। चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दी है। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर रात-दिन मेहनत में जुटे हुए हैं, जबकि हर दिन वार्डों में जाकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी दीपक भंडारी भी नगर की जनता के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।

वे महिलाओं और युवाओं से खास तौर पर मुलाकात कर रहे हैं और उनसे पालिका क्षेत्र के विकास को लेकर तैयार किए अपने मास्टर प्लान को भी साझा कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि नगर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत सभी कार्य सुव्यवस्थित तरीके से हो पायेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनता परेशान है। इस बार नगर निकाय के चुनावों में जनता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार है। ऐसे में पालिका क्षेत्र की जनता को कांग्रेस का साथ देकर भारी बहुमत से विजयी बनाना है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, जिला प्रवक्ता नरेन्द्र बिष्ट, बंटी जगवाण सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment