रुद्रप्रयाग। कांग्रेस की हरिद्वार से केदारनाथ तक पैदल यात्रा में गये रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा है कि कांग्रेस की हरिद्वार से केदार घाटी तक निकाली गयी केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा तीर्थ स्थलों के संरक्षण के लिए निकाली गयी पैदल यात्रा थी।
उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल न होने पर हाईकमान के निर्देश पर यात्रा को सोनप्रयाग में राष्ट्रीय ध्वज बन्धन एवं यात्रा के दौरान आपदा में अपने जीवन खो बैठे यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर यहीं पर पदैल यात्रा को स्थगित करना पड़ा है। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 10 जुलाई को दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण का शिलान्यास किये जाने पर उत्तराखण्ड की जनता इससे आहत हुई है।
इसी परिपेक्ष्य में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हरिद्वार से केदारनाथ तक पैदल यात्रा निकालने का निर्णय लिया था,जिसे केदार घाटी में भीषण आपदा को देखते हुए हाईकमान के निर्देश पर सोनप्रयाग में स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार युवा बेरोजगारों, छोटे तबके के व्यापारियों,किसानों, महिलाओं,कर्मचारियों व आमजन के साथ लगातार विश्वासघात करने पर तुली है,जबकि जनता ने विकास की अपेक्षाओं के लिए भाजपा को सत्ता सौंपी थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास कर राज्य के लोगों की आस्था पर ठेस पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जब जब उत्तराखण्ड़ के मन्दिर ओर तीर्थ स्थलों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है,तब तब राज्य में भीषण आपदा का प्रकोप हुआ है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने अपने चेहतों को सरकारी नौकरी का लाभ दिलाने के लिए पेपर लीक करवाने का काम किया है, जिससे युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ धोखेबाजी की गयी है।
कहा कि भाजपा ने अग्निवीर योजना लागू कर युवाओं के भविष्य के साथ घिनौने हरकत करने का काम किया है,जिसे युवा पीढ़ी कभी भाजपा को माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा की कथनी और करनी में अंतर समझ चुकी है और निकट भविष्य में राज्य की जनता पहले केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में ओर फिर 2027 में भाजपा का सुपड़ा साफ करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को जनता के साथ मिलकर सड़क से लेकर विधानसभा तक उठायेगी। और भाजपा का असली चेहरा जनता के सम्मुख उजागर करेगी। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने पदयात्रा के सोनप्रयाग में ध्वज बन्धन व आपदा में अपने जान गंवा चुके लोगों को शोक संवेदना प्रकट करने के बाद स्थगित कर रुद्रप्रयाग में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं,अपितु केदारनाथ मंदिर सहित प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों व सनातन धर्म में विशेष रूप से आस्था रखने वालों की यात्रा थी। कहा कि कांग्रेस बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव जीत कर अब केदारनाथ उप चुनाव में भी भाजपा का सुपड़ा साफ कर सबक सिखायेगी। उन्होंने लोगों से जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी का साथ देने का आग्रह किया है।