Wednesday, April 30, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तरकाशीउत्तराखंड के दो धामों में बन रही देश की पहली टनल पार्किंग,...

उत्तराखंड के दो धामों में बन रही देश की पहली टनल पार्किंग, चारधाम यात्रा में होगी सहूलियत

उत्तरकाशी: प्रदेश सरकार ने देश की पहली टनल पार्किंग पर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंप दी है।

Country First Tunnel Parking Will Be Built In Gangotri Yamunotri Dham

उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में देश की पहली टनल पार्किंग बनने जा रही है। प्रदेश सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। NHIDCL ने गंगोत्री में पार्किंग के लिए भूमि का चयन कर लिया है, जबकि यमुनोत्री धाम के लिए दो संभावित स्थानों पर सर्वे चल रहा है। जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा और सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना का प्रस्ताव शासन को भेजा था।

NHIDCL को डीपीआर के लिए 77 लाख आवंटित

शासन ने टनल पार्किंग के निर्माण के लिए एनएचआईडीसीएल को 77 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। यह धनराशि डीपीआर तैयार करने और एनओसी संबंधित प्रक्रियाओं के लिए दी गई है। एनएचआईडीसीएल ने गंगोत्री में टनल पार्किंग के लिए धाम से लगभग चार किमी पहले भूमि का चयन कर लिया है जबकि यमुनोत्री धाम में दो स्थानों पर सर्वे चल रहा है। गंगोत्री धाम में प्रस्तावित पार्किंग की महत्वता इसलिए भी है कि यह चारधाम यात्रा के साथ-साथ भारत-चीन सीमा पर बर्फबारी के दौरान सेना के लिए भी उपयोगी साबित होगी।

मास्टर प्लान के तहत होगा निर्माण

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 400-400 वाहनों की पार्किंग प्रस्तावित है। इस व्यवस्था के तहत वाहन एक दिशा से पार्किंग में प्रवेश करेंगे और दूसरी दिशा से बाहर निकलेंगे। इन टनल पार्किंग के निर्माण से चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक की भीड़ कम होगी और लगभग आठ हजार यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे। देश की पहली टनल पार्किंग का निर्माण गंगोत्री और यमुनोत्री के मास्टर प्लान के तहत किया जाएगा।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular