केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास पहाड़ से आया मलबा, कई घंटे बाद शुरू हुई यात्रा

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में मानसूनी बारिश ने आफत मचानी शुरू कर दी है. केदारघाटी में रविवार रात को हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे फाटा के निकट डोलिया देवी में सड़क बंद हो गयी. इस कारण यहां पर घंटों तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. हजारों की संख्या में यात्री केदारनाथ हाईवे के दोनों छोरों पर फंसे रहे. हालांकि बारिश बंद होने के बाद हाईवे को जेसीबी मशीन के जरिये खोला गया.

बरसात शुरू होते ही केदारनाथ हाईवे के डेंजर जोनों से भूस्खलन होना शुरू हो गया है. रविवार रात केदारघाटी में जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण हाईवे पर फाटा के निकट डोलिया देवी में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गये. इस कारण कुछ समय के लिये यात्रा भी बाधित हो गई. पुलिस की ओर से यात्री वाहनों को हाईवे के दोनों छोरों पर सुरक्षित रोका गया. बाद में बारिश रुकने पर हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिये खोला गया.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मानसून अवधि शुरू होने से पहले ही केदारनाथ यात्रा एवं स्थानीय लोगों के आवागमन के लिहाज से सभी संवेदनशील एवं डेंजर जोन चिन्हित कर लिए गए थे. सभी चिन्हित स्थानों पर सड़क बंद होने की स्थिति एवं अन्य आपातकाल की स्थिति में बिना देरी के कार्रवाई के लिए रेस्क्यू टीमों का गठन भी कर लिया गया है. इसके अलावा चिन्हित स्थानों के समीप जेसीबी रखी गई हैं, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. सभी विभागों द्वारा 36 स्थान चिन्हित किए गए हैं. इनके लिए 34 जेसीबी, 02 एक्सकेवेटर एवं एक लोडर तैनात किया गया है.

Leave a Comment