जखोली ब्लॉक स्तरीय समिति की 26 जून को क्षेत्र पंचायत की बैठकें

श्रीनगर गढ़वाल। क्षेत्र पंचायत जखोली की त्रैमासिक बैठक ब्लाक सभागार जखोली में 26 जून को प्रातः 11 बजे से ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी कमल सिंह पंवार ने विज्ञप्ति में बताया है कि 25 जून को क्षेत्र पंचायत की उप समितियों की बैठक होगी,जिसमें क्षेत्र पंचायत की विभिन्न विभागों के लिए गठित समितियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे एवं 26 जून को क्षेत्र पंचायत की आम बैठक होगी, जिसमें सदन के सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों की विद्युत,पेयजल, सड़क,शिक्षा, सिंचाई,आपदा प्रबंधन, बाल विकास  परियोजना, कृषि,उद्यान, जलागम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित 29 विभागों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे।

ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के कारण समय पर बैठक नहीं होने से सदस्यों द्वारा इस बार अपने अपने क्षेत्रों की ज्वलंत समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा होने है। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बैठक में स्वयं उपस्थित रहे,ताकि सदस्यों द्वारा सदन में उठाए गए ज्वलंत मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई हो सके।

क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा है कि कोई भी अधिकारी बैठक में अपना प्रतिनिधि कदापि न भेजें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बैठक में अधिकारियों के स्वयं उपस्थित न रहने की स्थिति में प्रतिनिधि को कतई बैठक शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी ओर सम्बंधित अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव पारित किया जायेगा। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने का आह्वान किया है।

Leave a Comment