Wednesday, July 2, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडस्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का...

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश

08 पीड़िताओं को मौके से रेस्क्यू कर किया परिजनों के सुपुर्द

स्पा संचालक द्वारा just dial के माध्यम से किया जाता था ग्राहकों से संपर्क

स्पेशल सर्विस के नाम पर स्पा सेंटर में पीड़िताओं से कराया जाता था अनैतिक देह व्यापार

मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री हुई बरामद

एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यमों से चकराता रोड़ स्थित एक स्पा सेन्टर में मसाज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिस अपर ANTF देहरादून तथा कोतवाली कैंट की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29-30/06/2025 की रात्रि में चकराता रोड स्थित NATURE TRUE SPA & SALOON स्पा सेंटर में औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को स्पा सेन्टर के अलग-अलग कमरों में 02 पुरुष तथा 02 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली, जिनके पास से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर के मालिक सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा स्पा सेंटर के कार्यरत 08 पीड़िताओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कैन्ट में मु0अ0सं0 – 97/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पिछले कुछ समय से उक्त स्पा सेंटर को संचालित किया जा रहा था, जहां वह just dial व फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था तथा स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम अतिरिक्त पैसे लेकर उक्त युवतियों से अनैतिक देह व्यापार करवाता था।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- अनुज सिंह पुत्र मामराज सिंह निवासी- भांकला, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल- अलकनन्दा एन्कलेव, जीएमएस रोड़, देहरादून, उम्र 28 वर्ष (मालिक)
2- सागर चौधरी पुत्र मांगे राम निवासी ग्राम छिदबना, पो0 सहारनपुर, थाना रामपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष (संचालक)
3- अभय नयन पुत्र नरेश कुमार निवासी- मुरलीवाला पो0 जामनवाला, तह0 धामपुर, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष (ग्राहक)
4- विपिन धनकड़ पुत्र ओमकार सिंह निवासी मुरलीवाला, पो0 जामनवाला, तह0 धामपुर, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष (ग्राहक)

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular