केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में घंटों तक पैदल जाम, बाबा केदार के भरोसे यात्रा

रुद्रप्रयाग: 10 मई को बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद से ही बड़ी संख्या में बाबा के भक्त दर्शनों के लिए केदार बाबा के मंदिर पहुँच रहे है । श्रीनगर से सोनप्रयाग तक जगह जगह पर यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के लिए रोका जा रहा है जिससे सभी जगह जाम जैसी स्थिति पैदा होने से बचाने का प्रयास लगातार प्रशासन द्वारा किया जा रहा है ।

यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में घंटों पैदल जाम की स्थिति बनी हुई है ऐसा लग रहा है कि जैसे इस पड़ाव को सिर्फ़ बाबा केदार के भरोसे ही छोड़ा गया है. यात्रियों रात भर बिना किसी रोक टोक के जंगल वाले रास्ते भेजा जा रहा है , बारिश हो ओले पड़े या फिर बर्फ प्रशासन भक्तों की जान के साथ एक बड़ा खिलवाड़ कर रहा है।

अगर प्रशासन जल्दी नहीं चेता तो कोई ना कोई अनहोनी जरूर हो सकती है । रात भर अंधेरे रस्तों पर अनियत्रित्र भीड़ यात्रा कर रही है बारिश जैसे मौसम में यात्रियों को मुश्किल ट्रेक पर भेजना बड़ी अनहोनी की दावत है । अगर प्रशासन यात्रियों की बेहतरी चाहता है तो उसे अन्य जगह की भाँति मुख्य पड़ाव गौरीकुण्ड में भी यात्रियों को उचित प्रबंधन के साथ यात्रा करवानी चाहिए।

Leave a Comment