रुद्रप्रयाग में लगी चारधाम यात्रियों की बंपर भीड़, कीर्तिनगर और श्रीनगर में रोके गए यात्री, डीएम ने संभाला मोर्चा

श्रीनगर: उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. हालात ये हैं कि केदारनाथ धाम के लिए में बंपर यात्री आने के कारण रुद्रप्रयाग जिले में भी भारी जाम लगने लगा है. जिसके मद्देनजर सरकार और प्रशासन को अब यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश में रोकने के बाद अब श्रीनगर और कीर्तिनगर में रोकना पड़ रहा है.

चारधाम यात्रा के लिए भारी भीड़ आने के कारण यात्रियों को टिहरी के कीर्तिनगर और पौड़ी के श्रीनगर में रोकना पड़ा है. यात्रा में यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने अस्थाई पार्किंग बनाकर वाहनों को श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड, आवास विकास की भूमि पर पार्क करवाया है. पुलिस प्रशासन जगह-जगह अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को सही जगह रुकने और ठहरने की सलाह दे रहा है. खुद डीएम पौड़ी आशीष चौहान मोर्चा सभाले हुए हैं. देर शाम तक डीएम यात्रियों का हाल चाल जानने और उनके भोजन-पानी की व्यवस्थाओं में जुटे रहे.

वहीं, गुजरात, राजस्थान और अन्य प्रदेशों से आए तीर्थ यात्रियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, अचानक रोके जाने सब परेशान हैं. यात्रा से पूर्व प्रशासन को तैयारी करनी चाहिए थी. तेलंगाना से आए यात्रियों ने कहा कि पिछले 2 घंटे से प्रशासन ने रोका है. पता नहीं कब यात्रा दोबारा शुरू होगी. पूरा परिवार प्रशासन के इजाजत का इंतजार कर रहा है. प्रशासन को रजिस्ट्रेशन के दौरान ही इन सब बातों को लेकर होमवर्क करना चाहिए था.

उधर जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि रुद्रप्रयाग में यात्राओं की संख्या बढ़ गई है. जिस कारण यात्रा श्रीनगर में कुछ समय के लिए रोका गया है. लोगों के लिए व्यवस्था बनाई गई है. किसी भी यात्री को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. प्रशासन हर घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है.

Leave a Comment