सिलगढ़ क्षेत्र की आराध्य देवी मां इंद्रासणी कल नन्दवाणगांव में रात्री प्रवास पर भक्तों को देगी आर्शीवाद

जखोली। सिलगढ़ क्षेत्र की आराध्य देवी मां इंद्रासणी की देवरा यात्रा विभिन्न गांवों में घर-घर भ्रमण के बाद गुरुवार को सिलगढ़ पट्टी के नन्दवाणगांव गांव में रात्री प्रवास पर रह कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछेगी।

ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने बताया कि हर बारह साल बाद सिलगढ क्षेत्र की आराध्य देवी मां इंद्रासणी देवी इन दिनों क्षेत्र में भक्तगणों की कुशलक्षेम पूछने अपने दो महीने की देवारा पर यात्रा पर निकली है,इसी परिप्रेक्ष्य में मां इन्द्रासणी देवी गुरुवार को सिलगढ़ पट्टी के नन्दवाणगांव में मां ज्वाल्पा देवी के थान नन्दवाणगांव पहुंच कर भक्तों को अपना आर्शीवाद देगी।

उन्होंने कहा है कि मां इन्द्रासणी देवी की देवरा यात्रा पुनः अपने आदी स्थान जैली कण्डाली पहुंचेगी व यात्रा समाप्ति के बाद 30 जनवरी से मंदिर में नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। बताते चलें कि देवी बीते 26 नवम्बर से सिलगढ़ क्षेत्र के कंडाली की मां इंद्रासणी की विशेष पूजा अर्चना एवं श्रृंगार के साथ देवरा यात्रा का शुभारंभ हुई थी।

पहले दिन मां की डोली ने कंडाली गांव में ही रात्रि विश्राम किया। उसके बाद जैली में रात्रि प्रवास के बाद डोली महरगांव,नाग, धारकोट, पंद्रौला,सिरसौलिया ,मयाली,देवल,खरियाल, कपणियां बच्चवाड़ ,बरसिर आदि गांवों में पहुंची थी। प्रतिदिन पुजारी मां इन्द्रासणी की भोगमूर्तियों की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाते हैं। जिसके बाद मां की देवरा यात्रा घर-घर जाकर अपने भक्तों की कुशलक्षेम पूछ रही है।

वहीं भक्तों भी जगह जगह पुष्प एवं अक्षतों से मां का स्वागत कर रहे हैं। साथ ही लाल चुनरी, धूप पिठाई के साथ ही फलों का अर्ग भी लगा रहे हैं। इस दौरान डोली नृत्य कर भक्तों को अपना आशीर्वाद दे रही है। संयोजक मंडल के सदस्य ओपी बहुगुणा ने बताया कि दो माह तक चलने वाली देवरा यात्रा के दौरान मां की डोली सिलगढ़, बड़मा, भरदार, लस्या, नागपुर के 100 गांवों का भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछेगी।

इस अवसर पर मठापति सुरेंद्र चमोली, मंदिर समिति के अध्यक्ष जगत सिंह बुटोला, सचिव राम चन्द्र राणा, डा.जेपी चमोली,बलवीर सिंह,नरेश भटट, शिव प्रसाद, वीरबल सिंह समेत कई बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।

Leave a Comment