मां इंद्रासणी देवी यात्रा का सिलगढ़ पट्टी के नन्दवाणगांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत एवं देवी ने घर घर जाकर दिया भक्तों को आशीर्वाद

जखोली। जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली की सिलगढ़ क्षेत्र की आराध्य देवी मां इंद्रासणी की देव यात्रा गुरुवार व शुक्रवार को चौबीसवें दिन सिलगढ़ पट्टी के नन्दवाणगांव पहुंचने पर ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल एवं भक्तों ने भव्य स्वागत किया है।

दिवारा यात्रा की अगुवाई ग्राम नन्दवाणगांव पहुंचने पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल सहित कई लोगों ने मां इंद्रासणी देव डोली,मठाधिपति व दिवारा यात्रा में चल रहे भक्तजनों का गांव में जोरदार स्वागत करते हुए अभिनंदन किया है। यात्रा में चल रहे संयोजक मण्डल के सदस्य ओम प्रकाश बहुगुणा ने कहा है कि मां इन्द्रासणी देवी की डोली श्रद्धालु के साथ 26 नवंबर से 12 साल बाद भ्रमण पर निकली है।

उन्होंने कहा कि इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर स्थानीय लोग जगह जगह पर मां इंद्रासणी देवी की डोली व यात्रा में चल रहे भक्तों का जोरदार अभिनन्दन कर स्वागत किया जा रहा है। इस अवसर पर मां इंद्रासणी देवी डोली ने गांव का घर घर जाकर भ्रमण कर लोगों को अपना आर्शीवाद दिया है। कहा कि 26 नवंबर तक डोली विभिन्न गांवों में भ्रमण कर भक्तों को अपना आर्शीवाद देने के बाद देव यात्रा 27 जनवरी 2025 को फिर से कंडाली गांव पहुंचकर घर-घर भ्रमण करेगी।

30 जनवरी को मां इंद्रासनी देवी मंदिर परिसर में कुंडगज से नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ होगा। महायज्ञ में 6 फरवरी को जल यात्रा निकाली जाएगी व 7 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान का समापन होगा। इस अवसर पर यात्रा को ग्राम,डॉ जेपी चमोली,मठपति सुरेंद्र चमोली, राजेंद पुरोहित, नरेश भट्ट, प्रधान प्रतिनिधि रमेश थपलियाल, सदानंद भट्ट , सैकडा नन्द पुरोहित सुदर्शन पुरोहित, ओम प्रकाश डिमरी, वीर सिंह , मोर सिंह ,जगत सिंह बुटोला,प्रकाश डिमरी, चंडी प्रसाद, शंकर सिंह रावत, दौलत सिंह रावत ,पंकज पंवार, बाजीगरी भाई शिव लाल ,गजपाल लाल, रोशन लाल ,प्रदीप लाल ,दर्शन लाल सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित थे।

Leave a Comment