जनपद में आदर्श आचार संहिता के चलते जखोली मेला की तिथि में परिवर्तन।

जखोली। विकासखण्ड जखोली में आयोजित होने वाला पांच दिवसीय कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेला केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की आदर्श आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण मेले की तिथि में परिवर्तित किया गया है।

ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने विज्ञप्ति में बताया है कि विकासखण्ड जखोली मुख्यालय में 24 से 28 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेले को जनपद की केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण मेले की तिथि में परिवर्तन करते हुए अब यह मेला पुनः आचार संहिता समाप्ति होने के उपरान्त 25 से 29 नवंबर तक आयोजित किया जायेगा।

ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने बताया है कि कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेला में आचार संहिता लागू होने के फलस्वरूप विभिन्न विभागों के स्टाल न लगने एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा काश्तकारों को विभागीय जानकारियां उपलब्ध न होने की बाध्यता के चलते मेला समिति ने यह निर्णय लिया है।

उन्होंने सभी स्थानीय काश्तकारों एवं कृषकों से अपील की है कि जनपद में आदर्श आचार संहिता के हटने के बाद पुनः मेले को भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने सभी स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे पुनः मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियों में जुट जाएं।

Leave a Comment