शिक्षक कर्मचारियों के अवशेष वेतन भुगतान की सहमति मिलने पर खुशी

जखोली। रुद्रप्रयाग जनपद के सिद्ध श्रम विद्या भवन जूहा स्कूल सिद्धसौड़(बड़मा) व पब्लिक जूहा स्कूल घेंघड़खाल के शिक्षक कर्मचारियों का मार्च से अक्टूबर तक के रुके वेतन आहरण के निर्देश होने पर अब ये शिक्षक दीपावली पर्व खुशी मनायेंगे।

उच्च न्यायालय नैनीताल के हस्तक्षेप के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा रुद्रप्रयाग को इन शिक्षकों के वेतन भुगतान के निर्देश हुए हैं।

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण, महामंत्री बीरेंद्र सिंह बर्तवाल, कोषाध्यक्ष दिगम्बर सिंह पंवार ने बताया है कि उक्त दोनों विद्यालयों के वेतन विल अग्रसारित कर ट्रेज़री भेज दिए गए हैं। कहा कि उन्होंने बार बार जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग से वेतन आहरण के संबंध में बात की,लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में अनसुनी करने के बाद ये शिक्षक कर्मचारी माननीय उच्च न्यायालय की शरण में गए।

उन्होंने कहा है कि इस सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष संजय विजल्वाण,महामंत्री महादेव मैठाणी,मंडलीय अध्यक्ष शिव सिंह रावत के साथ ही कई अन्य शिक्षक बार बार निदेशक सहित सभी अधिकारियों से मिले,लेकिन निदेशक विद्यालयी शिक्षा प्राथमिक रामकृष्ण उनियाल की हठधर्मिता के आगे उनसे निचले अधिकारियों की एक नहीं चली।

उन्होंने कहा कि उसके बाद न्यायालय के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रुद्रप्रयाग द्वारा माह मार्च से अक्टूबर तक के वेतन भुगतान की कार्रवाई सम्भव हो पायी है। उक्त दोनों विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों ने प्रदेश,मण्डलीय व जिला कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment