Chardham Yatra 2024: मंदिर परिसर के 200 मीटर दायरे में वीडियो और फोटो लेना प्रतिबंधित

उत्तरकाशी: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि मंदिर के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह का कोई भी मोबाइल श्रद्धालु प्रयोग ना करें। इसके साथ ही शासन ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी तरह की अफवाह या गलत वीडियो चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Mobile Phones Banned Within 200 Meters of The Temple Premises of Char Dham

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हुए अभी 6 दिन हुए हैं और अभी से व्यवस्था काफी चरमरा गई है। सचिव स्तर के अधिकारियों को चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए लगातार कहा जा रहा है। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु मंदिर के आसपास ना तो कोई वीडियो बना पाएंगे और ना ही मोबाइल का किसी तरह से प्रयोग कर सकेंगे। लगातार भीड़ बढ़ने की वजह से अब उत्तराखंड शासन ने एक बड़ा फैसला लिया है।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि चारधाम में मंदिरों के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह के मोबाइल का प्रयोग नहीं होगा, इस से यात्रा में व्यवधान पैदा हो रहे हैं। अब मंदिर के 200 मीटर के दायरे में अगर कोई भी यात्री मोबाइल का प्रयोग करता हुआ दिखाई दिया, तो न केवल पुलिस उसको रोकेगी बल्कि हो सकता है कि उसके ऊपर कार्रवाई भी की जाए।

अफवाह या गलत वीडियो बनाने पर होगी कार्रवाही

उत्तराखंड सरकार ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने राज्यों में इस बात का प्रचार-प्रसार करें कि कोई भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर बिना पंजीकरण के ना आए। जिन यात्रियों का पंजीकरण हो गया है, वह केवल उन तारीखों में ही आएं, जिन तारीखों को पंजीकरण में दर्शाया गया है। साथ ही सचिव ने आने वाले श्रद्धालुओं से संयम बरतने और प्रशासन का साथ देने की भी अपील की है। उन्होंने बताया कि हर साल की तुलना इस साल भी भीड़ अधिक पहुंच रही है. ऐसे में हमने यह फैसला लिया है कि बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा करने वालों को रोका जाएगा।

अब हम जगह-जगह पर गाड़ी की चेकिंग और श्रद्धालुओं से बातचीत करके ही उन्हें आगे भेजेंगे, ताकि चारों धामों पर अचानक भीड़ न बढ़े। कुछ ही दिनों में यात्रा पटरी पर आ जाएगी और इसके साथ ही शासन ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी तरह की अफवाह या गलत वीडियो चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी, इसलिए गलत सूचना वाली वीडियो न बनाएं।

Leave a Comment